आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > गौरवान्वित हैं शाहरूख खान, ‘डियर ज़िंदगी’ का हिस्सा बनकर

गौरवान्वित हैं शाहरूख खान, ‘डियर ज़िंदगी’ का हिस्सा बनकर

shah rukh khan feels proud to be a part of dear zindagi

नई दिल्ली: पिछले शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई आलिया भट्ट और शाहरूख खान की फिल्म डियर ज़िंदगी को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने दो दिन में 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. नोटबंदी के समय में इस कमाई को काफी अच्छा माना जा रहा है. इस फिल्म में एक्टिंग के लिए आलिया की खूब तारीफ हो रही है. शाहरूख खान इस  बात से काफी खुश हैं कि आलिया को इतनी प्रशंसा मिल रही है.

शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा है, बहुत खुश हूं कि आपको इतना प्यार मिल रहा है आलिया. बहुत खूब.’

इसके साथ ही शाहरूख खान ने इस फिल्म के लिए दर्शकों को भी धन्यवाद दिया है. शाहरूख ने लिखा है, ‘इस फिल्म को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू. मुझे गर्व है कि मैं गौरी शिंदे और आलिया भट्ट के इस सफर का हिस्सा बन सका.’

इसके साथ ही शाहरूख ने धर्मा प्रोडक्शन और चिलिज इंटरटेनमेंट को भी थैंक्यू बोला है.

इस फिल्म में शाहरुख खान जहांगीर खान उर्फ जग नाम का किरदार निभा रहे हैं और आलिया भट्ट एक कैमरावुमेन का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में आलिया के किरदार का नाम कायरा है. फिल्म में डॉक्टर जग कायरा के लाइफ की उलझनों को सुलझाते हुए नजर आते हैं. फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे हैं.

Leave a Reply

Top