आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > लखनऊ मेट्रो का होगा ‘ट्रायल रन’ एक दिसम्बर को

लखनऊ मेट्रो का होगा ‘ट्रायल रन’ एक दिसम्बर को

trial run of lucknow metro on 1 december

लखनऊ: गुरुवार के दिन होगा लखनऊ मेट्रो का ‘ट्रायल रन’. उपघाटन के दौरान अखिलेश यादव और मुलायम सिंह मौजूद रहेंगे. ट्रायल रन चारबाग तक 8. 5 किमी लंबे ट्रैक पर होगा जबकि मुख्य कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डिपो पर होगा .

मेट्रो का उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर 23 किलोमीटर लंबा है और इस पर 21 स्टेशन होंगे. आठ स्टेशन जमीन से ऊपर होंगे. मेट्रो की अनुमानित लागत 6800 करोड रुपये है.

ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच के खंड को आम जनता के लिए अगले वर्ष 26 मार्च को खोला जाएगा. तीन महीने तक मेट्रो का ‘ट्रायल’ चलेगा.

कोंकण रेलवे और दिल्ली मेट्रो जैसी देश की कई बड़ी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले ई श्रीधरन लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रमुख सलाहकार हैं.

Leave a Reply

Top