आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > भारतीय रेल: 10 दिसम्बर तक करें आवेदन, अपरेंटिस पद के लिए

भारतीय रेल: 10 दिसम्बर तक करें आवेदन, अपरेंटिस पद के लिए

west central railway invites applications for apprentice posts

वेस्ट सेंट्रल रेलवे / पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway – WCR) ने अपरेंटिस के 204 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 204

क्र.सं. पद रिक्तियां
1 इलेक्ट्रीशियन 51 पद
2 फिटर (मैकेनिक) 10 पद
3 जनरल पेंटर 2 पद
4 मेसन 3 पद
5 कारपेंटर 1 पद
6 अन्य 137 पद

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आवेदन शुल्क:

क्र.सं. वर्ग शुल्क
1 सामान्य (अनारक्षित) रूपये 170/-
2 अन्य पिछड़ा वर्ग रूपये 170/-
3 अनुसूचित जाति रूपये 70/-
4 अनुसूचित जनजाति रूपये 70/-

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
वेस्ट सेंट्रल रेलवे / पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway – WCR) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी WCR की अधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर लॉग इन कर 10 दिसम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Top