आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > WhatsApp के बीटा वर्जन में दिखा वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर

WhatsApp के बीटा वर्जन में दिखा वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर

whatsapp new video calling feature came

नई दिल्ली: WhatsApp में वीडियो कॉलिंग की सुविधा आए अभी हफ्ता भर भी नहीं हुआ है लेकिन WhatsApp एक बार फिर अपने एक और नए फीचर को इंट्रोड्यूस करने की वजह से चर्चाओं में है. ऐसा बताया जा रहा है कि WhatsApp वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने के बाद अब वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा भी अपने यूजर्स को देने वाला है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp की इस सुविधा से इसके यूजर्स न सिर्फ वीडियो को स्ट्रीम कर सकेंगे बल्कि उसे शेयर करने के साथ साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं. ये फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन 2.16.365 पर उप्लब्ध है.

इस फीचर के आने से WhatsApp का डाउनलोड बटन अब प्ले बटन में बदल जाएगा. जिससे यूजर्स वीडियो के बफर होने के दौरान ही इसकी स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. इस फीचर के आ जाने की वजह से अब WhatsApp भी कुछ हद तक YouTube की तरह काम करता दिखाई देगा.

Leave a Reply

Top