पटना: टॉपर घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व सचिव श्रीनिवास तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. टॉपर घोटाला में ये 23वीं गिरफ्तारी है. वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य परीक्षा समिति ने बिशुन राय कॉलेज के क्रियाकलाप में गड़बड़ी और अनियमितता पाये जाने पर उसके विद्यार्थियों की इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 :12वीं: के परीक्षाफल पर रोक लगा दी है.
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बताया कि बिशुनराय कॉलेज के क्रियाकलाप में गड़बड़ी और अनियमितता पाये जाने पर उक्त कॉलेज के विद्यार्थियों की इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के परीक्षाफल पर रोक लगा दी गयी है. एसआईटी चीफ मनु महाराज ने बोर्ड के पूर्व सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बोर्ड के पूर्व सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी के खिलाफ काफी अहम सबूत मिले हैं. श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के साथ मिलकर अनियमितताओं में उनका साथ दिया था. बोर्ड के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा की गिरफ्तारी के बाद से ही श्रीनिवास चंद्र तिवारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी थी.
तिवारी पर बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद की मिलीभगत से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कॉलेजों को मान्यता देने का आरोप है. श्रीनिवास चंद्र तिवारी के ही कार्यकाल में ही कॉलेजों को मान्यता देने के परंपरा की शुरुआत हुई थी. साल 2014 में श्रीनिवास चंद्र तिवारी पर बिहार बोर्ड के वेबसाइट को भी बेचने का आरोप लगा था. तब मामले की जांच भी करवाई गयी थी, जिसे सही पाते हुए उन्हें सचिव पद से हटा दिया गया था. श्रीनिवास चंद्र तिवारी के पद से हटने के बाद हरिहर नाथ झा को बोर्ड सचिव बनाया गया था. एसआईटी से मिली जानकारी के मुताबिक, इंटर टॉपर घोटाला में जिन आरोपों के तहत हरिहर नाथ झा को जेल भेजा गया है, उन्हीं आरोपों के तहत श्रीनिवास चंद्र तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया है.