आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मेबात में बिक रही बिरयानी की होगी जांच, बीफ मिला तो होगी कड़ी कार्यवाही: हरियाणा सरकार

मेबात में बिक रही बिरयानी की होगी जांच, बीफ मिला तो होगी कड़ी कार्यवाही: हरियाणा सरकार

चंडीगढ़: खबर अनुसार हरियाणा सरकार ने मुस्‍लिम बहुल क्षेत्र मेवात में बिकने वाली बिरयानी की जांच करवाने का निर्णय लिया है कि कहीं उसमें गोमांस तो नहीं बेचा जा रहा। बता दें कि सरकार मेवात में बिरयानी की हर दुकान में जांचेगी कि उसमें बीफ तो नहीं मिलाया गया है। वहीं अगर ऐसा पाया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को ये निर्णय हरियाणा गोसेवा आयोग के अध्‍यक्ष भानीराम मंगला ने मेवात में एक बैठक के दौरान लिया। इस दौरान काउ प्रोटक्‍शन टास्‍क फोर्स की इंचार्ज और वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा भी मौजूद रहीं। भारती अरोड़ा ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा है जिन-जिन गांवों में बिरयानी बिक रही है वहां से तुरंत सैंपल उठाना शुरू कर दें। लिए गये सैंपल से पता चलेगा कि बिरयानी में किस पशु का मांस बेचा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मेवात गोहत्‍या को लेकर खासा बदनाम रहा है। अक्सर यहां गोतस्‍करों और गोरक्षकों में भिड़ंत होती रहती है। हाल ही में गुड़गांव के पास कुछ गोतस्‍करों को पकड़कर उन्‍हें जबरन गोबर खिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था।

Top