आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मोदी सरकार की जनता पर मार: अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो…

मोदी सरकार की जनता पर मार: अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो…

नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि मोदी सरकार ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। हम आपको यह भी बता दें कि अब से हर जरूरी सेवा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। लेकिन अब आपको आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए भी भुगतान करना होगा।

aadhaar card आधार कार्ड service not free

आपको आधार कार्ड संबंधी सेवाओं के लिए पहले से ज्यादा फीस चुकानी होगी। हालांकि एनरोलमेंट कराने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन कुछ सर्विसेज के लिए आपको पहले से ज्यादा फीस चुकानी होगी। आइए आपको बताएं कि वो कौन-कौन सी सर्विस होगी,जिसके लिए आपको पहले से कितना ज्यादा चार्ज देना होगा।

आधार की इन सर्विस के लिए देनी होगी फीस

UIDAI ने आधार अपडेट की फीस में बदलाव किया है। यूआईडीएआई ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और कहा कि आधार अपटेश की कई सर्विस में अब आपको पहले से ज्यादा फीस चुकानी होगी। अब आपको आधार की कुछ सर्विस के लिए 18 फीसदी जीएसटी चुकानी होगी। आधार ने कहा है कि अगर आधार सेंटर आपसे इससे ज्यादा मांगे तो फौरन उनकी शिकायत करें।

 इस सर्विस के लिए इतनी फीस

इस सर्विस के लिए इतनी फीस

नए बदलाव के बाद अब आपको आधार सेंटर पर आधार अपडेट कराने के लिए 25 रुपए है, जिसपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा। यानी करीब 5 रुपए और, यानी आधार अपटेड करवाने के लिए अब आपको 30 रुपए देने होंगे। वहीं अगर आपको आधार कार्ड का कलर प्रिंट आउट निकलाना है तो आपको 20 रुपए देने होंगे, जबकि ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट आउट के लिए 10 रुपए देने हैं।

 ये सर्विस अभी भी FREE

ये सर्विस अभी भी FREE

UIDAI ने कुछ सर्विस को अभी भी फ्री रखा है। जैसे आधार एनरोलमेंट के लिए अभी भी आपको कोई फीस चुकाने की जरूरत नहीं है। वहीं बच्‍चों की बायोमेट्रिक डिटेल्‍स को अपडेट कराने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। सबसे खास बात ये कि अगर आप आधार की जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करते हैं तो आपको किसी भी सर्विस के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। आपक uidai.gov.in पर जाना अपने आधार को अपटेड कर सकते है।

Leave a Reply

Top