आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने किया कमाल, लगा दी मेडलों की लाइन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने किया कमाल, लगा दी मेडलों की लाइन

amu girls win a lot of medals and are expert in every field

साल 2016 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 64वां कांवोकेशन हुआ था और बहुत सारे मेडल भी बांटे गए और सबसे ऊँचा मेडल लड़कियों को मिला. तकरीबन 145 मेडल लड़कियों को मिले थे. 95 प्रतिशत मेडल मेडिसिन फैकल्टी की लड़कियों को मिले. साल 2015 में भी सबसे ऊँचे मेडल लड़कियों को ही मिले थे. यहां की छात्राएं हर छेत्र में आगे हैं. साल 2013 में एएमयू और अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी जिसका नाम ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी है के बीच में एक ज़रूरी करार हुआ था जिसके तहत एएमयू के छात्र अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं. सबसे पहले बैच में चार छात्रों को चुना गया था जिसमे से दो लड़कियां थीं. एएमयू राइडिंग क्लब में सिर्फ लड़के नहीं बल्कि लड़कियां भी हैं, 77 सदस्यों में से 17 छात्राएं हैं.

शोध में भी पीछे नहीं

एएमयू की छात्राएं शोधकार्य में भी पीछे नहीं हैं। इंजीनिय¨रग कॉलेज की दो छात्राओं ने स्मार्ट लॉक बनाकर कमाल कर दिया। इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट (बीटेक द्वितीय वर्ष) की छात्रा सुहानी पाडेय व इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट (बीटेक द्वितीय) की छात्रा मंजरी अग्रवाल ने दरवाजे के अंदर की साइड में आरएफआइडी रीडर राइटर मॉड्यूलर सिस्टम, माइक्रो कंट्रोलर के जरिए यह लॉक तैयार किया। कंट्रोलर से मोटर जुड़ी दरवाजे में लगी चटखनी को खोलने व बंद करने का काम करती है। लॉक को खोलने के लिए स्मार्ट चाबी का इस्तेमाल किया जाता है।

आइसीएमआर से पहला शोध प्रोजेक्ट

एएमयू के डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रद्धा राठी ने वो कर दिखाया जो डेंटल कॉलेज की स्थापना के 20 साल में आज तक किसी ने नहीं किया। उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की ओर से ‘दंत विहीन लोगों में विटामिन डी की भूमिका’ विषय पर तीन वर्षीय वित्तीय प्रोजेक्ट मिला है। जिसके तहत डेंटल कॉलेज में हर सोमवार को प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग की ओपीडी में दंत विहीन लोगों को मुफ्त डेंचर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. श्रद्धा राठी ने बताया कि यह डेंचर उन दंत विहीन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा, जो इसके योग्य पाए जाएंगे। यह पहला मौका है जब डेंटल कॉलेज को आइसीएमआर की ओर से कोई प्रोजेक्ट प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Top