आरा: सीआरपीएफ जवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसके कारण सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार हो गया है. बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा गांव का यह जवान रहने वाला है जिसका नाम पंकज मिश्रा है. वह सन 2012 में केन्द्रीय रिजर्व बल में भर्ती हुआ था.
पंकज मिश्रा सुकमा में फूफेरे भाई अभय मिश्रा के शहीद होने के बाद से ही सदमे में था. करीब छह माह पूर्व मुक़दमे में 25 सीआरपीएफ जवानों के मारे जाने के बाद उसने गृहमंत्री राजनाथ सिंहके खिलाफ फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर पहली टिप्पणी की थी. तब यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था.
मामले में टॉर्चर से बचने के लिए उसने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. प्रकरण के बाद से वह सस्पेंड था. उसका तबादला असम के जोरहाट जिले में कर दिया गया था.
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल 2017 को माओवादियों के हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें उस हमले में जगदीशपुर के तुलसी हरिगांव गांव के रहने वाले अभय मिश्रा भी शहीद हुए थे. वह पंकज का रिश्ते में फुफेरा भाई था. इस घटना से दुखी होकर चंदन ने पहला वीडियो पोस्ट किया था.
पकड़े गए सीआरपीएफ जवान पंकज मिश्रा के भाई मिठ्ठू मिश्रा ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उसके भाई की सुरक्षा के लिए सख्त हिदायत दी थी. लेकिन जब उसके भाई पंकज मिश्रा को असम के जोरहाट में पोस्टिंग की गई उसके बाद टॉर्चर किया जाना शुरू हो गया था. पंकज मिश्रा ने अधिकारियों से कई बार निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की. लेकिन उसकी नहीं सुनी गयी.