नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ पिछले महीने रिलीज़ हुई थी और भारत में अच्छी कमाई की और अब तक यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म ‘रईस’ को बुधवार के दिन मिस्र और जॉर्डन में रिलीज़ किया गया था. शाहरुख खान को इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म वहां के दर्शकों को ज़रूर अच्छी लगेगी. यह फिल्म पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ हुई थी क्योंकि इसमें मुसलमानों को ग़लत धंदा करते हुए दिखाया गया है जो कि शराब का व्यवसाय है. इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं.
शाहरुख ने ट्वीट किया, ” आज ‘रईस’ मिस्र और जॉर्डन में रिलीज हुई. आशा है कि आपको यह पसंद आएगी. भारतीय फिल्मों को देखने के लिए शुक्रिया.”
राहुल ढोलकिया निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान ने गुजरात के शराब कारोबारी रईस आलम की भूमिका निभाई है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखे हैं जो शाहरुख के किरदार को पकड़कर सजा दिलाना चाहते हैं. फिल्म को भारतीय दर्शकों ने द्वारा काफी पसंद किया गया था.