आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > आईडिया ने दी जियो को टक्कर, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ

आईडिया ने दी जियो को टक्कर, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ

idea launches new unlimited voice calling and data offer

आईडिया लाया है दो नए प्लान्स जिसके तहत आपको मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग। यह दो नए प्लान्स 148 रुपये और 348 रुपये के हैं जिसमे यूज़र्स को इंटरनेट डेटा के साथ मुफ्त अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉलिंग मिलेगी। सभी टेलिकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए नए नए प्लान्स ला रही हैं। रिलायंस जियो ने मुफ्त इन्टरनेट और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के ऑफर को 31 मार्च 2017 तक कर दिया है जिसकी वजह से दूसरी टेलिकॉम कंपनियां परेशान हैं।

348 रुपये के रीचार्ज पैक के तहत देशभर में मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा बेसिक मोबाइल फोन ग्राहकों को इस पैक में 50 एमबी डेटी भी मिलेगा। इसी पैक में 4जी हैंडसेट वाले ग्राको वॉयस कॉलिंग के अलावा 1 जीबी डेटा का फायदा भी ले सकेंगे।

बात करें 148 रुपये वाले पैक की तो ग्राहकों को इस पैक में मुफ्त लोकल कॉल और आइडिया-टू-आइडिया एसटीडी कॉल का ऑफर है। पैक में बेसिक मोबाइल फोन यूज़र को 50 एमबी डेटा भी मिल रहा है। वहीं 348 रुपये वाले पैक की तरह ही 4जी हैंडसेट ग्राहकों को 1 जीबी डेटा भी इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा।

348 और 148 रुपये वाले दोनों पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। और यह देशभर के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आइडिया के अलग-अलग नेटवर्क सर्किल के हिसाब से इन पैक की कीमत अलग-अलग होगी। इससे पहले एयरटेल और एयरसेल भी मुफ्त वॉयस कॉलिंग वाले डेटा पैक पेश कर चुकी हैं। एयरटेल ने 345 वाले रीचार्ज पैक में मुफ्त वॉयस कॉल व 1 जीबी 4जी डेटा का ऑफर दिया है। इस पैक की वैलिडिटी भी 28 दिन है।

Leave a Reply

Top