रोहिंग्या मुसलामानों पर खूब हिंसा हो रही है और इसी बीच अमेरिका के 40 से अधिक सांसदों ने म्यांमार की सेना पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सांसदों ने पत्र लिखकर यह बात कही है कि म्यांमार सेना के अधिकारी रोहिंग्या मुसलमानों के जनसंहार में लिप्त हैं। जो अधिकारी हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाए।
इस पत्र की ख़ास बात ये रही कि रिपबल्किन और डेमोक्रेट दोनों के प्रतिनिधियों ने इस पर हस्ताक्षर किये हैं। साथ ही विदेशमंत्री रेक्स टेलरसन से अनुरोध किया कि म्यांमार की सेना के विरुद्ध मानवाधिकारों के हनन के आरोप में कार्यवाही की जाए।
इसी के साथ टिल्लसन ने बुधवार को बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य नेतृत्व को रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यक पर कठोर कार्रवाई के लिए जिम्मेदार ठहराया।
टिल्लरसन ने कहा, “हम वास्तव में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए सैन्य नेतृत्व को उत्तरदायी मानते हैं.” उनका ये बयान सांसदों की मांग के बाद आया है।