पुण्य प्रसून वाजपेई जो कि वरिष्ठ पत्रकार हैं उन्होंने लिखा है कि अब तो अखबार की सच्चाइयों से भरोसा उठ जायेगा। वह ऐसा एक पुरानी खबर साझा करते हुए लिखते हैं।
असल में मोदी जी की सरकार बनने से पहले उन्होंने कहा था मेरे पीएम बनने के बाद इनकम टैक्स नहीं देना पडेगा। ये जब की थी तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे हालाँकि अब तो तरह तरह के टैक्स के द्वारा लोगों पर बोझ डाला जा रहा है।
पुण्य प्रसून बाजपेई इसी खबर को लेकर कहते हैं की किसी शख्स ने यह लिख कर भेजा कि कबाड़ी के लिए छांटते अखबारों में छपा ऐसा देखा कि अखबार से भरोसा उठ गया। फिर सोचने में गलती किससे हुई।
सिर्फ प्रिंट अखबारों की ये हालत नहीं है, बल्कि दी पायनियर और डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट लाइव मिंट में छपी खबरों का स्क्रीनशॉट डालते हुए पुण्यप्रसून लिखते हैं, पर यहाँ सवाल सिर्फ अखबारों का नहीं, टैक्स खत्म होगा या नहीं। गूगल के कबाड़ी में ऐसे बहुतसे सच मौजूद है, पर हर सच सत्ता पाने से पहले का।