आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग कारण बताये

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग कारण बताये

people told different reasons for killing bahubali by katappa on social media

जैसा कि आप जानते हैं कि ‘बाहुबली 2′ शुक्रवार को 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। अनुमान है कि पहले दिन भारत में 145 करोड़ रुपये, यूएसए 33 करोड़, गल्फ 11 करोड़, बाकी 12 करोड़, कुल 201 करोड़ रुपये इस फिल्म ने बनाए। बाहुबली 2’ रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की धुआंधार कमाई कर भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है।
2015 में 650 करोड़ कमाने वाली ये फिल्म मेगा हिट साबित हुई और इसका आधा श्रेय जाता है कटप्पा को। वो कटप्पा जिन्होंने बाहुबली को पहले भाग में मार दिया था। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ये एक राष्ट्रीय सवाल बन गया था। देश का बच्चा बच्चा इस बात को दोहराता था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

 

 

अब जबकि फिल्म ने इस राज को खोल दिया गया है और लोग जान चुके है कि बाहुबली क्यों कटप्पा के हाथों मारा गया? इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिए है। बाहुबली के मरने का राज भले ही खुल गया हो लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी लोगों ने बाहुबली के मरने की अलग-अलग वजह बताई है।

Leave a Reply

Top