आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > पेट्रोल और डीजल फिर हुआ महंगा

पेट्रोल और डीजल फिर हुआ महंगा

petrol and diesel price hiked

नई दिल्लीकेंद्र सरकार ने एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये हैं। आज मध्य रात्री से पेट्रोल 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। नया रेट आज मध्यरात्री से लागू होगा। डेढ़ महीने में चौथी बार पेट्रोल के दाम और दूसरी बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है।

तेल कंपनियों ने ऐलान किया है कि इस बढ़ोतरी में राज्य सरकार द्वारा लिये जाना वाला शुल्क शामिल नहीं है और वास्तविक बढ़ोतरी ज्यादा की होगी। दिल्ली में वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 53 पैसे की वृद्धि होगी, वहीं डीजल 1.20 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा। इससे पहले एक जनवरी 2017 को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में क्रमश: 1.29 रुपये और 97 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

आज मध्यरात्रि के बाद पेट्रोल 70.60 की बजाय 71.13 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा, वहीं डीजल खरीदने के लिए 57.82 की जगह 59.02 रुपये खर्च करने होंगे। माना जा रहा है कि वैश्विक तेल बाजार में कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते यह तेल कंपनियों ने यह फैसला लिया है।

Leave a Reply

Top