आप यहाँ पर हैं
होम > ब्लॉग (Blog) > जानिये आखिर जीन्स में क्यों होती छोटी वाली जेब, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप

जानिये आखिर जीन्स में क्यों होती छोटी वाली जेब, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप

जैसा कि आप सब जानते हैं कि अक्सर हम सभी को अपनी जिंदगी में बहुत सारी ऐसी चीजें दिख जाती हैं जिनका इस्तेमाल हम रोजमर्रा के जीवन में तो करते हैं लेकिन फिर भी हमारा ध्यान उस ओर नहीं जाता है. आपको बता दें कि हम इन चीजों को देखते तो हैं लेकिन आम तौर पर कभी नहीं सोचते कि ऐसा क्यों है या फिर वैसा क्यों होता है?

small pocket jeans जीन्स

जीन्स में एक अलग से छोटी जेब क्यों बनाई जाती है?

Related image

आज हम अपनी जिन्दगी में इस कदर वयस्त हो गये हैं कि शायद इन बातों को तो छोड़िये हमारे पास सांस लेने तक का टाइम नहीं है. ऐसे में ये सोचना कि ये ऐसे या वैसे क्यों है नामुमकिन सा लगता है.

यूँ तो आज महिला-पुरुष हर कोई जीन्स पहनता है.

लेकिन क्या किसी ने कभी सोचा कि जीन्स में एक छोटी सी जेब आखिर क्यों दी जाती है.

आमतौर पर लोग इसे सोचते हैं कि ये जेब सिक्के या पैसे डालने के लिए बनाई जाती है, लेकिन शायद ही इसके पीछे की असल कहानी किसी ने सोची हो..?

इस कारण से जीन्स में होती है ये ख़ास छोटी जेब

Related image

वैसे आजकल छोटी जेब के बिना भी कई जींस बाज़ार में आने लगी है लेकिन अभी भी ज्यादातर जींस पर छोटी जेब होती है.

जानकारी के लिए बता दें कि इसके पीछे भी अपना एक इतिहास है, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, कहा जाता है कि इस छोटे पॉकेट की शुरुआत सबसे पहले लेवी स्ट्रॉस नाम की जीन्स बनाने वाली कंपनी ने ही की थी.

ये कंपनी आज दुनियाभर में लेवाइस के नाम से जानी जाती है.

और इसी के चलते आज हमारी जींस में छोटी पॉकेट है.

घड़ी रखने के लिए बनाई गई थी ये जेब

Image result for small pocket in jeans

इस जेब को बनाने के पीछे का कारण बताने से पहले आपको ये जानना भी बेहद जरुरी हैं कि जिसे आप छोटे पॉकेट के नाम से जानते हैं उसका असल नाम वॉच पॉकेट है.

जिसे पहले के जमाने में काउ बॉयज के लिए खास तौर पर तैयार किया गया था.

यह पॉकेट मुख्य रूप से घड़ी रखने के लिए बनाई गई थी. इसका इतिहास 1879 से आजतक बरकरार है.

इस जेब में चेंन वाली घड़ी रहती थी सुरक्षित

माना जाता हैं कि अठारहवीं सदी में काउबॉयज़ को चेन वाली घड़ियां रखने का शोक होता था.

जिसे देखते हुए ही लेवाइस कंपनी ने अपनी जीन्स में छोटी जेब बनाना शुरू किया ताकि काउबॉयज़ इसमें अपनी घड़ी रख सके.

लोगों की माने तो इसे बनाने के पीछे एक दूसरा कारण भी है. वो ये कि इस छोटी सी जेब में घड़ी रखने से गिरने का डर नहीं रहेता था और ना ही पॉकेट में रखी दूसरी चीज़ों से घडी में स्क्रैच लगने का डर रहता था.

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगली बार जीन्स की छोटी जेब में सिक्के रखते समय इसके इस इतिहास को याद जरुर करना और सोचा कि ये छोटी सी पॉकेट अपने अंदर कितना बड़ा इतिहास लेकर बैठी है.

 

Leave a Reply

Top