आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > वीडियो: लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम को कहा,’जाहिल’

वीडियो: लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम को कहा,’जाहिल’


लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने का मामला गरमाता जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा लगातार आरोप लगा रहा है कि जिस गाड़ी से किसानों को कुचला गया, उसमें बीजेपी मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने गोली भी चलाई। इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश में विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर ले रहा है।

घायल किसानों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रास्ते में ही रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पुलिस की हिरासत में ले लिए गए। इस मुद्दे को लेकर टीवी चैनलों पर भी खूब बहस देखने को मिल रही है।

आज तक के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ में भी इसी विषय पर बहस का आयोजन किया गया जहां शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से सवाल पूछा, ‘संवेदशील परिस्थिति बनी हुई है टकराव के बाद…वैसे में सियासी पर्यटन की क्या जरूरत है?’

उनके इस सवाल पर आपत्ति जताते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘अंजना जी, पूरी सर्वसम्मति के साथ मुझे आपके चुने हुए शब्दों पर घोर आपत्ति है। आप क्या चाहतीं हैं कि लोकतंत्र में गाड़ी के नीचे किसानों को रौंद दिया जाए….ये आरोप नहीं है, एफआईआर दर्ज हो चुकी है और वो बताती है कि मंत्री जी के पुत्र थार जीप में बैठकर आते हैं और डांटते हैं।’

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, ‘मैं एफआईआर को कोट कर रहीं हूं, उनको गाड़ी के नीचे रौंदा जाता है। उसके बाद वो गोली चलाते हैं। जब किसान उनको पकड़ लेते हैं तो वो बाइक पर बैठकर भाग जाते हैं। यहां पर इतनी बड़ी विडंबना है कि जिस लड़के पर FIR हुई है वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। सत्ता का इतना गहरा नशा मैंने आज़ाद हिंदुस्तान में पहले कभी नहीं देखा था।’

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी मंत्री अजय टेनी एक दागी मंत्री हैं और कुछ दिनों पहले ही उन्होंने किसानों को धमकाया था। वो आगे बोलीं, ‘आज़ाद हिंदुस्तान में किसानों को गाड़ियों के नीचे रौंदा जाएगा और आपको लगता है विपक्ष चुप बैठेगा? विपक्ष का क्या काम है ज़रा बताइएगा? विपक्ष का काम क्या झुनझुना बजाना है? झुनझुना यहां चुनी हुई सरकार बजा रही है। अगर किसी के साथ गलत होगा तो वहां भारत का विपक्ष जाएगा।’

देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Top