आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > वीडियो: जब लाइव शो के दौरान अंजना ओम कश्यप ने किया सड़कछाप भाषा का इस्तेमाल तो तेजस्वी यादव ने कुछ इस तरह से लगाई फटकार

वीडियो: जब लाइव शो के दौरान अंजना ओम कश्यप ने किया सड़कछाप भाषा का इस्तेमाल तो तेजस्वी यादव ने कुछ इस तरह से लगाई फटकार


आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा के बीच गठबंधन हो गया,इसके बाद एक दुसरे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को देर रात लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की.

tejaswi yadav targets anjana om kashyap अंजना ओम कश्यप

राजद नेता ने इशारा किया कि उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन का विस्तार बिहार तक होगा.उन्होंने कहाकि भाजपा को हराने के लिए सभी पार्टियां एकजुट होकर काम करेंगी.

बता दे कि 15 जनवरी को बसपा मुखिया मायावती जन्म दिन था तेजस्वी यादव ने लखनऊ आगमन पर मायावती के जन्मदिन पर राजनैतिक फैसला लिया है,सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव एक लोकसभा सीट बसपा को देने का प्रस्ताव मायावती को दिए है वही इसके बदले उन्होंने बसपा से एक सीट मांगी है.

जिस पर उम्मीदवार राजद का कोई नेता होगा लेकिन वो बसपा के सिम्बल पर चुनाव लडेगा लेकिन इन सब के बीच आजतक की न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप ने ट्वीट में एक फोटो पोस्ट किया जिस पर लिखा था साथ आये यूपी बिहार लूटने.

इस पर सोशल मीडिया पर कई यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है लेकिन राजनेताओ में से तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला.तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए जवाब में लिखा “बेचैनी समझ आ रही है।

मोदी नाम का जाप ही इतना कर लिया कि अब इतने बड़े नियोक्ता के हटने मात्र के ख़्याल से ही घबराहट में हड़बड़ाहट से “जीतने” को “लूटने” लिखा गया। ख़ैर,मोदी जी की 40 पार्टियों के रहमो करम पर चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश तो शो-बाजो के लिए मास्टर स्ट्रोक है।”

तेजस्वी यादव के इस जवाबी ट्वीट पर आजतक की न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप ने कोई प्रतिक्रिया नही दी.गौरतलब है कि अंजना पर सोशल मीडिया का एक धडा भाजपा के पक्ष में रिपोर्टिंग का आरोप लगाता है.इससे पहले भी रोहित सरदाना द्वारा एक कार्यक्रम में मुस्लिम रोकेंगे मोदी को जैसा स्लोगन इस्तेमाल करने पर सोशल मीडिया पर विरोध झेलना पड़ रहा है.

देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Top