इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत 2-0 से आगे चल रहा है। यह पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज है। भारत की परफॉरमेंस काफी अच्छी रही है पहले के दो मैचों में। इसी लिए भारत आगे चल रहा है। भारत के बोलरो ने काफी अच्छी बोलिंग की है।
भारतीय टीम व टीम के कप्तान विराट के लिए चौथे मैंच में काफी दिक्कते सामने आ सकती है। चौथे मैच में टीम के मैंन बोलर मोहम्मद शमी चोट के चलते बाहर हो गए है। साथ ही टीम के भरोसेमंद बैंट्समैन अजिंक्य राहणे भी चोट के चलते बाहर हो गए है। इस वजह से टीम के कप्तान विराट कोहली की चौथे मैंच में मुश्किले बढ़ सकती है।