आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > नोटबंदी का असर दिखा विद्या बालन पर, नहीं खा सकीं पनीर

नोटबंदी का असर दिखा विद्या बालन पर, नहीं खा सकीं पनीर

vidya balan could not eat paneer as she did not have change

मुंबई: केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद किए जाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद जहां आम आदमी की सुबह और शाम कतारों में बीत रही है वहीं फिल्म स्टार भी इस के असर से अछूते नहीं हैं. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया कि हाल ही में चिल्लर नहीं मिलने की वजह से वह पनीर नहीं खा पाईं.

विद्या ने बताया कि हाल ही में उनका पनीर की सब्ज़ी खाने का मन हुआ तो उन्होंने अपने घर के काम-काज में हाथ बटाने वाली महिला को 2000 का नोट दे कर पनीर लाने को कहा, महिला बाज़ार से पनीर लाने गई पर कुछ ही देर में उसका फ़ोन आ गया कि दीदी 80 रुपये का पनीर है और दुकानदार के पास 1920 रुपये खुल्ले नहीं हैं वापस देने के लिए. यानी छुट्टे की किल्लत ने विद्या के मुंह से पनीर छीन लिया.

जब विद्या से पूछा गया कि 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बारे में उनकी क्या राय है तो उन्होंने कहा “मैं कोई अर्थशास्त्री तो हूं नहीं पर फिर भी जितना सुनने में और समझ में आया है यह कदम शायद भविष्य में फ़ायदेमंद साबित हो. एक और चीज सामने उभर कर आई है कि किस तरह से आम जनता एक हो कर इस फ़ैसले के पक्ष में खड़ी है”.

Leave a Reply

Top