आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > योगी हुकूमत के खिलाफ संसद में आवाज उठी

योगी हुकूमत के खिलाफ संसद में आवाज उठी

voice raised against yogi adityanath government in parliament

मोदी हुकूमत के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत के खिलाफ भी संसद में आवाज बुलंद होने लगी है. हालांकि अभी हुकूमत ने ठीक से काम भी नहीं संभाला है एंटी रोमियो स्क्वाड के नाम पर जिस तरह की कार्यवाही शुरु हुई है उसने अपोजिशन को बोलने पर मजबूर कर दिया.

बिहार के सुपौल नीमानी क्षेत्र से कांग्रेस की सदस्य संसद रंजीत रंजन संसद में एंटी रोमियो स्क्वायड पर यह सवाल किया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वजह से और योगी हुकूमत पर जहां धराना कार्यवाही का इल्जाम लगाया इस पर काफी हंगामा हुआ और अवशोषित इक्तादारी JP ने भी आवाज उठी की उन की हिमायत में डॉक्टर संगीता ताज PK बीजू MB राजेश और केसी वेणुगोपाल ने मामले को उठाया इस पर मरकजी वजीर दाखला राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी दो-तीन दिन की हुकूमत है लिहाजा दहशत जाने का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस बीजेपी की इस वक्त उत्तर प्रदेश में हुकूमत है मैं यह वादा करना चाहता हूं कि bjp कास्ट क्रीड और मजहब की बुनियाद पर किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं करेगी.

Leave a Reply

Top