आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अंबेडकर की मूर्तियां जिस तरह से हाथ उठाए हुए हैं वो कहती हैं कि यह जमीन हमारी है: आज़म खान

अंबेडकर की मूर्तियां जिस तरह से हाथ उठाए हुए हैं वो कहती हैं कि यह जमीन हमारी है: आज़म खान

लखनऊ: कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए भीमराव अंबेडकर का ही अपमान करते हुए कहा कि सूबे में अंबेडकर की मूर्तियां जिस तरह लगी हैं वो बसपा के मूलमंत्र को दिखाता है। अंबेडकर की मूर्तियां जिस तरह से हाथ उठाए हुए हैं वो कहती हैं कि ये जमीन हमारी है। आजम खान ने कहा कि, पूरे सूबे एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है। वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं। मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है।

आजम खान ने यह आपतिजनक बयान गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। इस मौके पर आजम के साथ मंच पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उपस्थित थे। आजम खान ने आगे कहा कि, ये लोग तुम्हारे नाम पर सरकार बनाने की बात करते हैं। एक पार्क जो बसपा ने तुम्हारे पूर्वज के नाम से बनाया हो तो बता दो, हम राजनीती छोड़ देंगे। प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कराए कामों की तुलना नहीं की जा सकती। अखिलेश ने पुलिस व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी पुलिस ने आजम की भैंस खोजी और आगरा में बीजेपी नेता का कुत्ता भी ढूंढ लाये हैं। आजम के बयान पर बसपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि, आजम ने बाबा साहेब का अपमान किया है। इस पर समाजवादी पार्टी को जवाब देना चाहिए।

Top