पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद से राज्य की राजनीति गरमाई हुई है। इसके बाद से भाजपा सत्ताधारी टीएमसी और ममता बनर्जी पर हमलावर है। टीवी डिबेट्स में भी इस खबर को जबरदस्त कवरेज मिल रही है।
आज तक के डिबेट शो ‘हल्ला-बोल’ में भी इसी मुद्दे को लेकर डिबेट थी। साध्वी प्रज्ञा के ताजा बयान को लेकर डिबेट में एंकर अंजना ओम कश्यप बोलीं,’अब साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारा गया है, बंगाल में चुनाव है और साध्वी प्रज्ञा बताएंगी कि क्या इंडिया है, क्या पाकिस्तान है ? जहां जहां बीजेपी का शासन है वो हिंदुस्तान,जहां जहां किसी और पार्टी का राज है वो पाकिस्तान। ये होगी चुनावी रणनीति ?’
इसपर संघ के विचारक अवनिजेश अवस्थी बोले – अंजना जी पूछिए ना तौसिफ खान(टीएमसी समर्थक) से उनके टीएमसी के नेता ने क्या कहा था ये ( पश्चिम बंगाल) मिनी पाकिस्तान है। पहले उनसे पूछिए तब मैं जवाब दूंगा, सवाल उनसे बनता है या मुझसे बनता है? उन्होंने कहा था ना ये मिनी पाकिस्तान है,सार्वजनिक रूप से कहा था।’ इसपर अंजना ओम कश्यप बोलीं,’नहीं-नहीं सवाल आपसे भी बनता है, विचारधारा की अगर ये लड़ाई है तो विचारधारा में आप पूरे पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान कह देंगे ?’ अवनिजेश अवस्थी फिर बोले – टीएमसी के नेता ने कहा कि ये मिनी पाकिस्तान है।’ इसपर अंजना ओम कश्यप बोलीं,’तो साध्वी प्रज्ञा उनकी नकल कर रही थीं ?’
डिबेट में अवनिजेश अवस्थी बोले,’सवाल ये है कि राजनीति में हिंसा को लेकर हम खुलकर के सामने आएंगे कि नहीं इकट्ठे होकर। हमारी असहमतियां हो सकती हैं, विचारधाराएं अलग हो सकती हैं लेकिन यह तो ना करें कम से कम, तौसीफ खान कुछ भी कहे लेकिन बंगाल का लोकल आदमी जानता है कि कौन वहां पर गुंडागर्दी कर रहा है। वोट उसे देना है फिर ये ईवीएम का रोना रोएंगे।’
डिबेट में मौजूद भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा बोले,’नड्डा जी का जो दो दिन का कार्यक्रम रहा,एक दिन भवानीपुर में रहा जहां से ममता बनर्जी लड़ती हैं और दूसरा डायमंड हर्बर में रहा जहां से उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी लड़ते हैं। ये एक तरह से गढ़ के अंदर जाकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करना था। ममता जी की जो झुंझलाहट है वहीं अटैक से प्रदर्शित होती है।’
देखें वीडियो:-