आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > आरबीआई निकालेगा 20 और 50 के नए नोट, पुराने भी चलते रहेंगे

आरबीआई निकालेगा 20 और 50 के नए नोट, पुराने भी चलते रहेंगे

new 50 and 20 rs notes will come in market

500 और 2000 के नए नोट आने की वजह से लोग चौंक गए थे। आरबीआई की तरफ से आये नए बयान से भी लोग चौंक गए हैं। अब 50 और 20 रुपये के नए नोट निकालेगी आरबीआई।

आरबीआई के प्रेस रिलीज के मुताबित सरकार 2005 के नोट को जारी करेगी। 50 के नोटो पर आरबीआई गर्वरनल उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होगे। और इस पर 2016 साल की प्रिंटिंग होगी। और आरबीआई की प्रेस रिलीज में साफ लिखा है कि पुराने मान्य होगे। व 20 के नोट पर भी आरबीआई गर्वनल उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होगे तथा 2016 साल के होगे।

माना यह जा रहा है कि 500 और 1000 के नोट बंदी के बाद से, बाजर में लोगो को छोटे रूपयो की कमी है। इस वजह से सरकार नए 50 और 20 के नोट ला रही है।

Leave a Reply

Top