आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > दुबई में कुछ इस तरह लोग जीत रहे हैं आईफोन 8 और 50 हज़ार दिहराम, वह भी मुफ्त में

दुबई में कुछ इस तरह लोग जीत रहे हैं आईफोन 8 और 50 हज़ार दिहराम, वह भी मुफ्त में

दुबई: कहीं भी दुनिया में अगर कोई भी चीज़ फ्री में मिल रही होती है तो सारे लोग अपने ज़रूरी काम छोड़ कर उस चीज़ को हासिल करने में लग जाते हैं। ऐसा लोग इसलिए करते हैं क्योंकि यह इंसानी फितरत है।

people are winning iphone 8 and 50000 dirham in dubai दुबई

अभी हाल ही में भारत में मुफ्त में सेवा देने वाली टेलिकॉम कम्पनी जिओ को ही ले लो, यहाँ इसे प्राप्त करने के लिए लोग कितने ही घंटों काम छोडकर लाइन में लगे रहे।

ऐसा ही कुछ दुबई में है कि वहां आरटीएजो है वो दुबई फिटनेस चैलेन्ज और पब्लिक ट्रांसपोर्ट दिवस को मनाने जा रही है। इसमें अच्छी बात ये है कि इसके चलते वहां के लोगों के पास अपनी किस्मत आजमाने और चमकाने का सुनहरा मौका हाथ आया है।

अगर आप दुबई में है वो इस दौरान दुबई के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते हैं तो ये यात्रा आपके लिए उपहारों का भण्डार लेकर आ सकती है। यहाँ आपको 50 हज़ार  दिरहम या फिर आइफोन 8 या फिर दोनों जीतने का मौका मिल सकता है। दुबई सरकार का ये कदम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए है इससे पर्यावरण पर सकारात्मक असर होगा।

1 नवम्बर को दुबई सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट दिवस मनाने जा रही है। रोड और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने दुबई में रहने वाले सभी नागरिकों को इसका हिस्सा होने के लिए बाकायदा आमंत्रित भी किया है। इस दिन ये सभी लोग वहां के पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो, बस आदि में सफर करेंगे और सरकार की इस मुहीम को कामयाब बनायेंगे।

इस वर्ष जो सार्वजानिक परिवहन दिवस होगा उसमे 3 चरण हैं। नोल कार्ड का प्रयोग करके पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 23 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक जो भी सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करेगा वो 50 हजार दिरहम जीत सकता है। इसी प्रकार की 2 और कैटेगिरी है जिनमे आइफोन जीता जा सकता है।

आइफोन और 50 हज़ार दिहराम जितने वाले इस फिटनेस चैलेन्ज और पब्लिक ट्रांसपोर्ट दिवस के बारे में ज्यादा जानने के लिए निचे इया गया हुआ विडियो ज़रूर देखे.

Leave a Reply

Top