आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > 50 रुपये न लाने पर संचालक ने छात्रों को बेरहमी से पीटा

50 रुपये न लाने पर संचालक ने छात्रों को बेरहमी से पीटा

teacher tortures students on not bringing 50 rs one day after teachers day

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक शिक्षक दिवस के एक दिन बाद शर्मसार कर दिया है. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जो कि मध्य प्रदेश में है वहां पर छात्रों को 50-50 रुपये जमा करने को कहा गया था. जो बच्चे शिक्षक दिवस के अगले दिन पैसे नहीं लाये थे उनको संचालक छत पर ले गया. छत पर पहले बच्चों को मुर्गा बना कर चलाया गया और फिर डंडे से पिटाई की गई. संचालक की इस हरकत की वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फ़ोन पर बना ली. यह वीडियो बहुत वायरल हुआ है.

Leave a Reply

Top