आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अब IRCTC से टिकट बुक करने पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स

अब IRCTC से टिकट बुक करने पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स

finance minister arun jaitley told about rail budget 2017 and rail fare

नई दिल्ली: अरुण जेटली जो कि वित्त मंत्री हैं उन्होंने चौथा बजट पेश किया है. ऐसा 93 साल के बाद हुआ है कि रेल बजट और आम बजट मिलाकर एक साथ पेश किये गये हैं. इस बार बजट में रेल यात्रियों को किराये में छूट जैसी कोई बात नहीं कही गयी. फिर भी अच्छी बात यह है कि रेल के टिकट का किराया नहीं बढ़ाया गया है और न ही कोई नयी ट्रेन का उप्घाटन किया गया.

रेल बजट को लेकर जेटली द्वारा कही गई दस खास बातें…

  1. नई मेट्रो रेल नीतियां लाई जाएगी. 3500 किलोमीटर नई रेल बिछाई जाएंगी.
  2. पर्यटन और तीर्थ के लिए विशेष ट्रेनें होंगी.
  3. आईआरसीटीसी (IRCTC) से टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्‍स खत्‍म.
  4. 500 स्‍टेशन विकलांगों की सुविधा के मुताबिक बनाए जाएगा. बोले जेटली, नदियों सड़के और रेल देश की जीवन रेखा है.
  5. पैसेंजर सुरक्षा के लिए रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा, एक लाख करोड़ का प्रावधान. रेल का बजट 1,31, 000 करोड़ का होगा.
  6. स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे, 300 स्टेशनों से शुरुआत की जाएगी
  7. 2019 तक सभी ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट लगवाए जाएंगे
  8. मानवरहित क्रॉसिंग पूरी तरह से खत्म की जाएगी
  9. 7000 रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा की सुविधा दी जाएगी
  10. सरकार चुनेगी 25 स्टेशन, जिनका विकास किया जाएगा

Leave a Reply

Top